कुल्लू के बंजार उपमंडल के बहु में एक सड़क दुर्घटना में भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी सहित 7 लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने घटना स्थल पर तुरंत पुलिस की एक टीम को भेज दिया । जिसके बाद सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बंजार अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हें कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया ।
भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी ने सोशल मीडिया पर अपने स्वास्थ्य को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि वे पूरी तरह स्वस्यथ हैं । उन्होंने अपने समर्थकों और चाहने वालों को दुआओं और शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि वे जल्द ही जनता के बीच होंगे ।
घायलों में विधायक सुरेंद्र शौरी, मन्नत,सौम्या, पलक, संजो देवी ठाकुर,रीता ठाकुर और लीला देवी शामिल है ।