Today News Hunt

News From Truth

कुल्लू में सड़क हादसे में भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी समेत सात लोग घायल, कुल्लू अस्पताल में उपचाराधीन

Spread the love
  1. कुल्लू के बंजार उपमंडल के बहु में एक सड़क दुर्घटना में भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी सहित 7 लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने घटना स्थल पर तुरंत पुलिस की एक टीम को भेज दिया । जिसके बाद सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बंजार अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हें कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया ।
  1. भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी ने सोशल मीडिया पर अपने स्वास्थ्य को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि वे पूरी तरह स्वस्यथ हैं । उन्होंने अपने समर्थकों और चाहने वालों को दुआओं और शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि वे जल्द ही जनता के बीच होंगे ।

  1. घायलों में विधायक सुरेंद्र शौरी, मन्नत,सौम्या, पलक, संजो देवी ठाकुर,रीता ठाकुर और लीला देवी शामिल है ।

About The Author