Today News Hunt

News From Truth

शिमला : सरकारी अधिकारी व महिला गिरफ्तार, अंतरराज्यीय चिट्टा तस्करी नेटवर्क से संलिप्तता का खुलासा…

Spread the love

राजधानी शिमला में नशा तस्करी के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक सरकारी अधिकारी और एक महिला को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मंगलवार को हुई और इसमें चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। जांच में पता चला है कि ये दोनों आरोपी अंतरराज्यीय चिट्टा तस्करी नेटवर्क से जुड़े हुए थे और मुख्य सरगना के साथ बैंक लेनदेन में शामिल थे

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान तहसील कल्याण अधिकारी मुकुल चौहान निवासी भराड़ी, शिमला और महिला अंकिता नेगी निवासी मल्याणा शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) की अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 20 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के बैंक खातों की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जिनसे यह स्पष्ट हो रहा है कि वे नशा तस्करी नेटवर्क के आर्थिक लेनदेन का हिस्सा थे। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये आरोपी स्वयं नशे के आदी थे या केवल तस्करी में शामिल थे।

About The Author