शिमला नगर निगम चुनाव की तारीख तय, आज जारी हुई अधिसूचना
शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है वहीं चुनाव आयोग ने भी इसके लिए कमर कस ली है और आज चुनाव को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है । नगर निगम शिमला के चुनाव दो मई को होंगे और नतीजे 4 मई को घोषित किए जाएंगे । आज 3 अप्रैल को जारी अधिसूचना के मुताबिक 13, 17 और 18 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 3:00 बजे तक इच्छुक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर पाएंगे। 19 अप्रैल को नामांकन की छंटनी की प्रक्रिया 10:00 बजे के बाद शुरू की जाएगी । 21 अप्रैल को अपना नामांकन वापस ले पाएंगे नामांकन वापसी का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर बाद 3:00 बजे तक रहेगा।
21 अप्रैल को ही उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे । मतदान केंद्रों की सूची 13 अप्रैल को जारी की जाएगी ,वहीं 2 मई को चुनाव होंगे और 4 मई को शिमला नगर निगम मुख्यालय में 10:00 बजे से चुनावी नतीजे आने शुरू हो जाएंगे । 6 मई को चुनावी संबंधित सारी प्रक्रिया संपन्न जाएगी ।