शिमला पुलिस ने सुलझाया बुलेट बाइक चोरी का मामला,एक युवक गिरफ्तार

शिमला पुलिस ने चौड़ा मैदान स्थित होटल से चल के नजदीक से चोरी हुए बाइक के मामले को सुलझाने में सफलता हासिल की है गौरतलब है कि 10 सितंबर को होटल सेसिल के पास से एक बुलेट बाइक चोरी हो गई थी। इस मामले में पीएस वेस्ट में धारा 379 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने बुलेट चोरी मामले में 19 वर्षीय कुल्लू निवासी को गिरफ्तार किया और बीते कल 18 सितंबर को रामपुर से बाइक बरामद की गई है.।शिमला पुलिस मैं आम जनता से आग्रह किया है कि रात के समय अपने वाहनों को असुरक्षित न छोड़ें।