नशे के खिलाफ शिमला पुलिस की मुहिम जोरों पर,शोघी और रामपुर से 4 लोगों से 50 ग्राम चिट्टा बरामद,आगामी जांच जारी
शिमला पुलिस ने शोघी में ट्रैफिक चेकिंग और नाकबंदी के दौरान बस नंबर एचपी 06A-8254 में यात्रा कर रहे दो यात्रियों के कब्जे से 40.44 ग्राम चिट्टा / हेरोइन बरामद किया है । केस एफआईआर नं 43/2022 और 44/2022 यू/एस 21 एनडीपीएस एक्ट पीएस वेस्ट में दर्ज किया गया है ।
एक अन्य मामले में शिमला पुलिस ने शोघी में ही ट्रैफिक चेकिंग और नाकबंदी के दौरान बस नंबर एचपी 36D-1239 में यात्रा कर रहे एक यात्री के कब्जे से 6.69 ग्राम चिट्टा / हेरोइन बरामद किया है. ये बस गुग्लाडा-चंडीगढ़- से शिमलाआ रही थी ।
इसके अलावा पुलिस ने बीएसएनएल कार्यालय रामपुर के पास गश्त के दौरान एक व्यक्ति के पास से 3 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद किया है. मामला प्राथमिकी संख्या 23/22 यू/एस 21 एनडीपीएस अधिनियम थाने रामपुर में दर्ज किया गया है।
इन तीनों मामलों में पुलिस की ओर से आगामी जांच जारी है।