शिमला ग्रामीण विधानसभा के विधायक विक्रमादित्य सिंह अपना 34वाँ जन्मदिवस सुन्नी में क्षेत्र की जनता और अपने कार्यकर्ताओं के साथ मनाएंगे, क्षेत्र की जनता को विक्रमादित्य सिंह ने भेजा निमंत्रण
शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक और कांग्रेस पार्टी के तेजतर्रार व जुझारू युवा नेता विक्रमादित्य सिंह अपने विधानसभा चुनाव क्षेत्र के सुन्नी में अपना 34वां जन्मदिवस क्षेत्र की जनता के साथ मनाने जा रहे हैं । विक्रमादित्य सिंह की लोगों में गहरी पकड़ तो है ही साथ ही उन्हें विरासत में कुशल राजनीतिक समझ व बारीकियां भी अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह और अपनी सांसद व प्रदेशाधक्ष माता प्रतिभा सिंह से मिली है। विधायक विक्रमादित्य सिंह जनता की नब्ज पहचानते हैं और चुनावी बेला में वह कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहेंगे और इस बार यही वजह है कि वह अपना जन्मोत्सव अपने क्षेत्र की जनता के साथ मनाना चाहते हैं । इसके लिए उन्होंने क्षेत्र की समस्त जनता को सुन्नी आमंत्रित किया है जहां वे अपना जन्म दिवस मनाएंगे । साथ ही जनता से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मन्त्रणा कर महत्वपूर्ण सुझाव भी लेना चाहेंगे । शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से लोग बड़ी संख्या में सुन्नी पहुंचेंगे और इसके लिए वे पिछले कई दिनों से तैयारियां भी कर रहे हैं । बीते चुनाव में विक्रमादित्य सिंह के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के काम, पूरी सरकार और खुद वीरभद्र सिंह थे लेकिन इस बार के चुनाव में विक्रमादित्य सिंह को यह मालूम है कि उन्हें उनके 5 साल के काम पर जनता के मतों की मुहर लगेगी , ऐसे में वह इस बात को भी भुनाने का प्रयास करेंगे कि जो खामियां रही है उसकी वजह उनकी पार्टी का सत्ता में न होना एक बड़ी वजह रही है हालांकि वो ये बात भी कई बार अपने क्षेत्र की जनता के बीच यह कह चुके हैं कि उनके विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकासात्मक योजनाओं के कार्य हुए हैं। अब देखना यह होगा कि 17 अक्टूबर यानी कल सोमवार को सुन्नी में लोगों की कितनी भीड़ जुटती है और विक्रमादित्य सिंह को कितना समर्थन मिल पाता है।