Today News Hunt

News From Truth

शिमला का गेयटी थिएटर बनेगा राम से पुरूषोत्तम राम बनने और माता कैकई व मंथरा के बलिदान व त्याग का साक्षी, 22 दिसम्बर को आर्ट ऑफ लिविंग के बैंगलोर आश्रम के कलाकार करेंगे नृत्य नाटिका का मंचन, दर्शकों में अभी से दिखाई दे रहा है भारी उत्साह

Spread the love

आर्ट ऑफ लिविंग प्रदेश इकाई पूरे प्रदेश मेँ बच्चों और युवाओं को नशे की चपेट में आने से बचाने के लिए पूरी शिद्दत से कार्यरत है | नशा जागरुकता अभियान को और असरदार बनाने के लिए धनार्जन के लिए ये संस्था शिमला शहर के GAIETY THEATER में 22 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे “राम लला की माता” नामक एक संगीत नाटिका का मंचन करने जा रही है| यह नाटिका रामायण को एक अलग परिदृश्य में दिखाने में सक्षम है, इसमें माता कैकई और मंथरा के बलिदान और राजकुमार राम के मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम बनने की कथा है | यह संगीत नाटिका आर्ट ऑफ लिविंग बेंगलुरु आश्रम से आई संगीत नाटक मंडली के कलाकारों द्वारा मंचन किया जाएगा |शिमलावासी इस संगीत नाटिका को देखने के लिए उत्साहित हैं साथ ही वे नशा जागरुकता अभियान में सहयोगी बनने के लिए भी उत्सुक हैं |

About The Author

More Stories

You may have missed