शिमला की बहुप्रतिष्ठित लैक्मे अकादमी ने महिला दिवस पर आयोजित किया विशेष कार्यक्रम, अकादमी की संचालिका गीतिका सूद ने महिलाओं को इस खास दिन की दी शुभकामनाएं
लेक्मे एकडेमी शिमला की तरफ से
महिला दिवस के शुभ अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे अकादमी के प्रशिक्षुओं और पूर्व प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान यहाँ प्रशिक्षण ले रहे स्टूडेंट्स ने देश में महिलायो की भूमिका पर सुंदर प्रस्तुतियां देकर अपने अपने टैलेंट को दिखाया।
जिसमे निभाई गयी भूमिकाएं इस प्रकार से रहीं
1.Buisness Women
2.lawyer
3.House Maid
4.Makeup artist
5.Air Hostess
6.Bar dancer
7.Teacher
वहीं जिन स्टूडेंट्स ने कोर्स पूरा कर लिया। उन्हें लेक्मे एकादमी की तरफ से डिग्रियाँ वितरित की गई । इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने अपने विचार साझा करते हुए खुशी व्यक्त की। वहीं लेक्मे एकेडमी,शिमला की संचालिका गीतिका सूद ने भी समस्त प्रदेशवासियों को महिला दिवस की शुभकामनायें
दी और सभी स्टूडेंट्स को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की