शिमला की स्मार्ट पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर सुलझाई शिमला के निजी स्कूल से लापता तीन छात्रों की गुमशुदगी की गुत्थी, आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई में जुटी

शिमला की स्मार्ट पुलिस की त्वरित कार्रवाई से शिमला एक बिशॉप कॉटन स्कूल के लापता तीनों छात्रों की बरामदगी
से शिमला पुलिस ने अपनी दक्षता का लोहा मनवाते हुए और टीम वर्क का एक उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए छात्रों के लापता होने के 24 घंटों के भीतर सफलतापूर्वक ढूंढ निऔर बरामद करने का किया । बिशप कॉटन स्कूल शिमला के प्रधानाचार्य मैथ्यूपी जॉन की लि खि त शिकायत पर पुलिस स्टेशन न्यू शिमला में एफआईआर
,दर्ज किया गया था ।
पुलिस ने विभिन्न टीमों का गठन किया और लापता छात्रों को ट्रैक करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के
सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की । विशि ष्ट सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीमों ने कोटखाई क्षेत्र के पास एक घर को चिन्हि त किया, जहां से आज सुबह इन छात्रों को सुरक्षित बरामद किया गया ।
एसएसपी शिमला और पूरी शिमला पुलिस टीम को बधाई देते हुए, आईपीएस व प्रदेश के पुलिस महा निदेशक अशोक तिवारी ने एसएसपी शिमला और पूरी शिमला पुलिस टीम को उनकी निष्ठा और मेहनत के लिए बधाई दी । उन्होंने कहा कि ये सफलता हिमाचल प्रदेश पुलिस का नया चेहरा दर्शाती है, जहां हर रैंक एक टीम के रूप में काम करती है ताकि त्वरित और प्रभावी परिणाम दिए जा सकें।” अशोक तिवारी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस नागरिकों के जीवन और सुरक्षा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, और यह सफल बरामदगी उनके पेशेवरपन और समर्पण को प्रदर्शित करती है।
गौरतलब है कि ये छात्र 9 अगस्त को स्कूल से लापता हो गए थे।
छात्रों को कोटखाई के कोकुनाला गाँव से बरामद किया गया। कोकुनाला निवासी सुमित सूद को हिरासत में लिया गया है। इनपुट एक संदिग्ध वाहन से प्राप्त हुआ, जिसने जांच को दिशा दी।जिसे शिमला पुलिस के सघन प्रयास और छह घंटे के अथक परिश्रम के बाद वाहन और संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया ।इस पूरी जांच को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षिक नवदीप सिंह के नेतृत्व में आगे बढ़ाया गया । इसमें मुख्यत सभी शहर के अधिकारी और थाना प्रभारी न्यू शिमला , सीसीटीवी टीम तथा डीसीआरबी टीम की भूमिका रही । पूर्व की भाँति स्पेशल टीम ने आपराधिक अन्वेषण में अपनी दक्षता और शानदार अनुभव का परिचय दिया ।