आप सरकार के ग़लत व राजनैतिक फैसले से गई सिद्धू की जान, मुख्यमंत्री ने आप पर बोला हमला,की उच्चस्तरीय जांच की मांग
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में बीते कल प्रसिद्ध पंजाबी गायक और कांग्रेस के नेता सिद्धू मूसावाला की हत्या पर आम आदमी पार्टी को आड़े हाथ लिया है और इस कृत्य की कड़ी भर्त्सना की है । उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता जुनून और अलग हटकर करने के मकसद से कई मर्तबा इस तरह के फैसले ले रही है जिससे आम जनमानस को तो नुकसान हो ही रहा है उनकी खुद की भी किरकिरी हो रही है । कई महत्वपूर्ण लोगों की सुरक्षा वापस लिए जाने के फैसले पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पहले तो ऐसे लोगों की सुरक्षा वापस ले ली जिन्हें जान का खतरा था या कहीं से जान से मारने की धमकी मिल रही थी उसके बाद जिन लोगों की सुरक्षा वापस ली गई उनके नाम भी सार्वजनिक कर दिए । उन्होंने कहा कि किसी को सुरक्षा दिए जाने का फैसला कमेटी निर्धारित करती हैं लेकिन पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने राजनीति के चलते यह फैसला लिया जिसे सही नहीं ठहराया जा सकता । जयराम ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार जब से बनी है तब से ही ऊंची ऊंची बातें करती है लेकिन व्यवहारिक्ता को नजरअंदाज करती है ।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार को व्यवहारिकता जानने की जरूरत है । जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में खालिस्तान के दो झंडे लगाए जाने पर 3 दिन के भीतर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया लेकिन पंजाब में जगह-जगह खालीस्तान के पक्ष में नारेबाजी और खालीस्तान के झंडे लगाना आम बात हो गई है लेकिन दो महीने बीत जाने के बावजूद भी उन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही । उन्होंने अपरोक्ष रूप से आम आदमी पार्टी को खालिस्तानी समर्थक करार दिया हालांकि उन्होंने प्रत्यक्ष रूप में यह नहीं कहा लेकिन उन्होंने इसे सवालिया अंदाज में पेश करते हुए कहा कि खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई ना करने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी पार्टी सरकार की मंशा क्या है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिद्धू हत्याकांड की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और इसकी उच्च स्तरीय जांच के साथ-साथ आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की ।