कोरोना मामलों में सोलन और मंडी का शतक कांगड़ा का अर्ध शतक -हिमाचल ने किया साढ़े तीन सौ का आंकड़ा पार
बीते 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 364 नए मामले आए जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 68 रही। सोलन में सबसे अधिक 106 , मंडी में 101 और कांगड़ा में 51 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि ऊना से 30 शिमला से 28 बिलासपुर से 12,सिरमौर से 10,चम्बा से 7 किन्नौर से 5 और हमीरपुर से 4 नए मामलों आये हैं । स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक अब तक हिमाचल प्रदेश में 9923 कोरोना मामले आ चुके हैं जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 3663 है वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 6167 और 80 लोग कोरोना के काल का ग्रास बने हैं हालांकि जान गवाने वाले करीब सभी मरीज़ दूसरी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे। हिमाचल में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि हम सामुदायिक संक्रमण की ओर अग्रसर है ऐसे में सभी लोगों को और अधिक सचेत रहने की नितांत आवश्यकता है और कोरोना संबंधी सभी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा ताकि इस माहमारी के महाजाल को और अधिक फैलने से रोका जा सके।