Today News Hunt

News From Truth

किन्नौर पुलिस के विशेष जांच दस्ते ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति के पास से बरामद की 242 ग्राम चरस ,आगामी तफ्तीश में जुटी पुलिस

Spread the love

किन्नौर जिले पुलिस की विशेष जांच दस्ता टीम ने अपराध के खिलाफ अपनी मुहिम के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की है । पुलिस का ये दस्ता गशत व अपराधों की रोकथाम के लिए थाना क्षेत्राधिकार रिकांगपिओ, सांगला व टापरी आदि को रवाना था । शाम करीब 7:15 बजे जब पुलिस की टीम चोलिंग से उरनी/मीरु रोड में हाइड्रो प्रोजैक्ट के समीप पहुंची तो एक व्यक्ति उरनी/मीरु की तरफ से सडक के साथ लगी रेलिंग से पैदल चोलिंग की तरफ जा रहा था, उसके अपने दाहिने हाथ मे एक बैंगनी रंग का कैरी बैग लटकाया हुआ था, जिस पर ASI ने उससे नाम, पता व कैरी बैग के भीतर रखे सामान के बारे में पूछा तो वो काफी घबरा गया और कोई संतोषजनक जबाब नहीं दे सका और तेज-2 कदमों से चोलिंग की तरफ जाने लगा, जिस कारण उस व्यक्ति पर पुलिस को शक हुआ । जिस पर ASI और उनकी टीम ने व्यक्ति को काबू किया । पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम बलवीर सिंह S/O स्व0 श्री लक्ष्मी राम बताया । उसने बताया कि वो गांव व डाकघर मीरु, तह0 निचार, जिला किन्नौर का रहने वाला है और उसकी उम्र 32 वर्ष है । चैक करने पर कैरी बैग के अन्दर एक बीडी बण्डल मार्का “पताका बीडी 502” व एक अन्य छोटा कैरी बैग बंरग हल्का लाल लिपटा हुआ पाया गया, जिसे भी खोलकर चैक किया तो इस कैरी बैग के अन्दर एक पारदर्शी लिफाफा पाया गया, जिसके अन्दर बतीनुमा शकल मे काला पदार्थ पाया गया, जो पारदर्शी लिफाफा को खोलकर चैक किया गया तो इस प्लासटिक लिफाफा के अन्दर काले रंग की गिनने पर 43 अदद बतीनुमा पदार्थ बरामद हुआ, जो सूंघने व अनुभव के आधार पर बरामदा बतीनुमा पदार्थ तैयार शुद्धा चरस/भांग होना पाई गई । बरामदा 43 अदद बतीनुमा चरस को प्लासटिक लिफाफा से अलग करके Electronic तराजू से तोला गया तो बरामदा चरस का कुल वजन 242 ग्राम निकली । पुलिस ने आरोपी बलवीर सिंह के खिलाफ टापरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed