प्रदेश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री श्री रविशंकर का जन्मोत्सव, शिमला में हुआ महासत्संग, शहरी विकास मंत्री ने आर्ट ऑफ लिविंग के प्रयासों को सराहा
अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी व धार्मिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग ने आज धार्मिक गुरु आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आर्ट ऑफ लिविंग की प्रदेश मीडिया समन्वयक शर्मा ने बताया कि गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के जन्मदिवस को लेकर संस्था की ओर से बीते एक सप्ताह से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था जिसमें निशुल्क नाड़ी परीक्षण , गरीबों और जरूरतमंदों को राषन व भोजन वितरित किया गया और धर्मशाला में कारागार में बंदियों के लिए निशुल्क बेसिक कोर्स का आयोजन किया गया । आज श्री श्री रविशंकर के जन्म दिवस के मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग की शिमला इकाई ने श्री राम मंदिर में सत्संग,भजन और गुरु पूजा का आयोजन किया जिसमें शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए। उन्होंने आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा गरीबों, जरूरतमंदों और समाज के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए संस्था के संस्थापक व धार्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर और संस्था के प्रयासों की सराहना की । उन्होंने कहा कि श्री श्री रविशंकर वसुदेव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर काम करते हुए हर इंसान के चेहरे पर मुस्कान लाने और लोगों को मानसिक परेशानी से निजात दिलाने के लिए जो कार्य कर रहे हैं वो अपने आप में सराहनीय है । इस मौके पर सत्संग टीम ने गुरु को समर्पित अनेक भजन प्रस्तुत किए जिसका सत्संग भवन में पहुंचे सैकड़ों लोगों ने खूब लुत्फ उठाया और गुरु का आशीर्वाद लिया। इस दौरान गुरु पूजा और ध्यान का भी आयोजन किया गया साथ ही गुरु प्रसाद भी वितरित किया गया ।