प्रदेश कांग्रेस ने अपने महबूब नेता राहुल गांधी के जन्म दिन पर की समाज सेवा ,कोरोना से लड़ने के लिए लोगों में बांटे मास्क ,सेनिटाइजर व अन्य सामान

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बनुना,हिमरी,गधेरी,रियोग,भराड़ू,भराड़ू मकलोटी,धार,करयाली, द्रवाल व मटोग में प्रदेश कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए आशा वर्कर , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को ऑक्सीमीटर,सनेटीआइजर,इन 95 के मास्क,मेडिकल किट्स व गरीब लोगों को राशन वितरित किया।
इस दौरान हिमराल ने लोगों का आह्वान किया कि वह इस विपदा की घड़ी में एकदूसरे का सहयोग करते हुए कोरोना से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करें।
हिमराल ने कहा कि आजउनके नेता राहुल गांधी के जन्मदिवस पर आज विशेष कांग्रेस लोगों की सहत्यार्थ सेवा भाव में लगी है।उन्होंने कहा कि कोरोना की इस विपदा में उनके नेता ने अपना जन्मदिन न मनाने का फैंसला किया है,इसी के चलते कांग्रेस ने आज प्रदेश कांग्रेस इसे बड़ी सादगी से कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए लोगों की मदद कर रही है।