प्रदेश विश्वविद्यालय ने 1990 के बाद उतीर्ण स्नातक और स्नातकोत्तर अभ्यर्थियों को सुधार ( improvement) का सुनहरा अवसर प्रदान करने का लिया फैसला
प्रदेश विश्वविद्यालय ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए 1990 के बाद स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को एक स्वर्णिम अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से वर्ष 1990 और उसके बाद स्नातक स्तर बीए ,बीएससी, बीकॉम पास एवं ऑनर्स एवं ओ टी /एमआईएस वार्षिक प्रणाली 2012-13 तक स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त धारकों को श्रेणी सुधार के लिए एक विशेष अवसर प्रतिवर्ष प्रति सेमेस्टर शुल्क रु 5000 के साथ प्रदान करने का निर्णय लिया गया है । स्नातक स्तर की परीक्षा मार्च अप्रैल 2019 में शैक्षिक सत्र 2012-13 के निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुरूप तथा स्नातकोत्तर की परीक्षा वर्तमान में लागू पाठ्यक्रम के अनुरूप आयोजित की जाएगी ।