Today News Hunt

News From Truth

माइक्रोटैक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुबोध गुप्ता ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से की शिष्टाचार भेंट

Spread the love

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सुबोध गुप्ता से कन्या औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में तकनीकी सहयोग के लिए आगे आने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आई.टी.आई और औद्योगिक इकाइयों के बीच समन्वय से युवाओं को लाभ दिया जा सकता है। औद्योगिक आवश्यकता के अनुरूप उन्हें प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार के ज्यादा अवसर उपलब्ध करवाए जा सकते हैं।
राज्यपाल ने माइक्रोटैक द्वारा सामाजिक जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए विभिन्न गतिविधियां संचालित करने के लिए बधाई दी तथा आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इसी प्रकार वह अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करेंगे और प्रदेश के विकास में भी सहयोग करेंगे।

About The Author