शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष रखी अपने संसदीय क्षेत्र की मांगे
भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने केंद्र मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर एक पत्र के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के शिमला संसदीय क्षेत्र की कुछ मांगे उनके समक्ष रखी।
कश्यप ने अपने इस पत्र के माध्यम से उनके संज्ञान में लाया कि हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण प्रदेश में काफी जान-माल एवं आधारभूत अवसंरचनाओ का नुक्सान हुआ है, जिस कारण प्रदेशवासियों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तथा सीधे-सीधे हर व्यक्ति को निजी रूप से परेशानी हो रही है। मेरे संसदीय क्षेत्र शिमला में मुख्यता यह पुल और सड़के क्षतिग्रस्त हो गए है इसमें
• शिमला को प्रदेश की 10 ज़िलों से जोड़ने वाला घंडल पुल क्षतिग्रस्त हो गया है।
• कोटखाई में कोकूनाला पुल का बड़ा हिस्सा टूट गया है।
• ठियोग-हाटकोटी सड़क जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गया है।
• हरियाणा से बद्दी को जोड़ने वाला बलाड़ नदी पुल क्षतिग्रस्त हो गया है तथा मंडला पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
• पंजाब को नालागढ़ से जोड़ने वाला दभोटा पुल में क्षतिग्रस्त हो गया है।
• सुन्नी से मंडी को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है।
• कालका-शिमला मार्ग भी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है ।
• तथा प्रदेश से गुजरने एवं अन्य राज्यों से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राज्य मार्ग भी जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गए है।