25 अगस्त से होंगी जून 2020 के टेट की 8 विषयों की परीक्षाएं
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा टैट-जून 2020 के 8 विषयों की परीक्षा का आयोजन 25 अगस्त से किया जाएगा। बोर्ड ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। इससे पूर्व प्रदेश में बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों के चलते बोर्ड द्वारा पूर्व में निर्धारित टेट की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। बोर्ड ने अब परीक्षा के लिए पुनः निर्धारित शेड्यूल के अनुसार जेबीटी और शास्त्री टेट परीक्षा 25 अगस्त को, टीजीटी नॉन मेडिकल और लेंगुएज टीचर की टेट परीक्षा 26 अगस्त, टीजीटी आर्टस और मेडिकल की टेट परीक्षा 27 अगस्त, पंजाबी व उर्दू टेट परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित की जाएंगी।