Today News Hunt

News From Truth

प्रदेश में उजागर हुए वाहन पंजीकरण घोटाले पर भाजपा ने घेरा राज्य सरकार को , उच्च स्तरीय जांच की उठाई मांग

Spread the love

भाजपा प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक जमवाल ने बिलासपुर स्थित रजिस्ट्रेशन एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (RLA) कार्यालय में सामने आए वाहन पंजीकरण घोटाले को लेकर कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली क्राइम ब्रांच द्वारा हिमाचल के एक कर्मचारी की गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार जड़ से लेकर शीर्ष तक फैल चुका है और आज पूरे देश में हिमाचल प्रदेश की किरकिरी हो रही है।
त्रिलोक जमवाल ने कहा कि यह कोई सामान्य प्रशासनिक चूक नहीं, बल्कि सुनियोजित और संगठित घोटाला है, जिसमें सेकंड और थर्ड हैंड वाहनों को फर्स्ट हैंड दिखाकर पंजीकरण किया गया, नियमों को ताक पर रखकर वीआईपी और फैंसी नंबर आवंटित किए गए और इसके बदले अवैध वसूली की गई। इससे भी गंभीर बात यह है कि दिल्ली में चोरी की वारदातों में इस्तेमाल हुआ वाहन बिलासपुर आरएलए से पंजीकृत पाया गया, जिसने पूरे सिस्टम की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।
उन्होंने कहा कि जिस कर्मचारी की गिरफ्तारी हुई है, वह लंबे समय तक आरएलए बिलासपुर में डीलिंग हैंड के रूप में तैनात रहा और उसी दौरान यह गड़बड़ियां हुईं। यह मानना भोलेपन होगा कि इतना बड़ा फर्जीवाड़ा केवल एक कर्मचारी के स्तर पर संभव है। इस घोटाले में बड़े अधिकारी, दलाल और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोग शामिल हैं, जिनकी परतें अब खुलनी चाहिए।
भाजपा वरिष्ठ प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह बताए कि जब इतने बड़े स्तर पर नियमों की अनदेखी हो रही थी, तब राज्य सरकार, परिवहन विभाग और राजनीतिक नेतृत्व क्या कर रहा था। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह सब सरकार की जानकारी और संरक्षण के बिना संभव था?
त्रिलोक जमवाल ने मांग की कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय, स्वतंत्र और समयबद्ध जांच करवाई जाए, ताकि इस घोटाले से जुड़े सभी चेहरे बेनकाब हों। उन्होंने कहा कि केवल एक कर्मचारी को बलि का बकरा बनाकर कांग्रेस सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के इस भ्रष्टाचार और प्रशासनिक विफलता का खामियाजा प्रदेश की जनता भुगत रही है और यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो भाजपा सड़क से सदन तक इस मुद्दे को पूरी ताकत से उठाएगी।

About The Author

You may have missed