Today News Hunt

News From Truth

सोलन के बरोटीवाला में मिला खून सना युवक का शव,पूर्व मंत्री व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजीव सहजल ने राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा, कहा-मित्रों की सरकार ने प्रदेश की बिगाड़ी कानून व्यवस्था

Spread the love

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डॉ राजीव सेजल ने कहा की हिमाचल प्रदेश की मित्रों की सरकार ने शांतिप्रिय प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगाड़ दी है। हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ने से प्रदेश जी जनता में भय का वातावरण साफ दिखाई दे रहा है । उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के भटोलीकला में यूनिकेम चौक के पास खेत में एक प्रवासी युवक का शव खून से सना मिला। कांग्रेस की सरकार में आए दिन बड़ी संख्या में हत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं यह हिमाचल प्रदेश की कानून व्यवस्था पर प्रहार है।
इस घटना में युवक का शव मिलने की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई, भय का वातावरण खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार मृतक यूपी के बांदा जिले का रहने वाला था। खेत में पड़ा मिला युवक का शव, जानकारी अनुसार बरोटीवाला के भटोलीकला में यूपी के बांदा जिले का राजानाती अपने भाई कमलेश के साथ रहता था। बीते दिन जब राजानाती ड्यूटी से कमरे पर लौटा तो उसने अपने भाई कमलेश को नहीं देखा, जिसके बाद उसने कमलेश को ढूंढना शुरू किया। इस दौरान उसने देखा कि उसका भाई पास के खेत में पड़ा है, जब उसके पास जाकर देखा तो उसका भाई कमलेश खून से लथपथ पड़ा हुआ था। जिसके बाद लोगों की मदद से उसने बरोटीवाला थाने को सूचना दी। मृतक कमलेश के मुंह के अंदर एक लकड़ी का डंडा गले तक डाला हुआ है, वहीं, मृतक के सिर और मुंह पर पत्थर से मारने के निशान मिले। यह घटना एक दर्दनाक घटना है जिससे हिमाचल की देवभूमि शर्मसार हुई है।

उन्होंने कहा की पुलिस थाना नालागढ़ के तहत एक महिला के साथ बलात्कार करने वाले समुदाय के आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस अधिकारी द्वारा जांच अधिकारी पर दबाव डालने का मामला सामने आया है। पुलिस अधिकारी के बार-बार दबाव डालने से तंग आकर जांच अधिकारी ने समय से पहले सेवानिवृति तक ले ली। ऐसी कई घटनाएं है जो सरकार के समय उजागर हो रही है अगर हम इसकी बात करना है शुरू करें तो एक लंबी सूची बन जाएगी।

About The Author

More Stories

You may have missed