पंजाब कांग्रेस की कमान अमरिंद्र सिंह के हाथ,पार्टी ने नियुक्त किए चार नए पदाधिकारी
हाल ही में हुए पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इन सभी राज्यों के अध्यक्षों से इस्तीफे ले लिए थे । पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब में प्रदेश अध्यक्ष सहित चार पदाधिकारियों की तुरन्त प्रभाव से तैनाती कर दी है । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अमरिंद्र सिंह बराड़ को अध्यक्ष, भारत भूषण आशु को वर्किंग प्रेसिडेंट, प्रताप सिंह बाजवा को सी एल पी नेता और राजकुमार चब्बेवाल को उप सी एल पी नेता नियुक्त किया है । ये नियुक्ति तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है ।