नगर निगमों के चुनावों को लेकर कॉंग्रेस ने कसी कमर, प्रवक्ताओं व मीडिया पेनालिस्टों के अलावा वाररूम कमेटी का किया गठन

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की स्वीकृति के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने प्रवक्ताओं व मीडिया पेनालिस्टों को नगर निगमवार जिम्मेवारियां सौंप दी है।प्रदेश कांग्रेस महासचिव संगठन रजनीश किमटा ने आज यहां बताया कि रमेश चौहान, किरण धान्टा व अमन सेठी को सोलन,दीपक शर्मा ,आर.पी चोपड़ा,जगरूप सुखवाल व अश्विनी शर्मा को धर्मशाला, प्रेम कौशल व विजय डोगरा को पालमपुर और जय कुमार व श्रीमती इन्दु पटियाल को मंडी का दायित्व सौंपा गया है।
किमटा ने बताया कि चार नगर निगमों में हो रहें चुनावों के दृष्टिगत मीडिया से बेहतर तालमेल और उन्हें पार्टी से सम्बंधित सूचनाएं देने के लिए इन्हें क्षेत्रवार जिम्मेवारी सौंपी गई है।
वहीं चारों नगर निगमों मंडी,सोलन,धर्मशाला व पालमपुर नगर निगम के चुनावों के लिये प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने वाररूम कमेटी का गठन कर दिया है।इस कमेटी का प्रभारी कांग्रेस सचिव यशपाल तनाईक को बनाया गया है, जबकि वेद प्रकाश ठाकुर को रणनीति व क्रियान्वयन सुशांत कपरेट व रूपेंद्र ठाकुर चुनाव से सम्बंधित शिकायतों व कानूनी विषयों को देखेंगे।वेद शर्मा मीडिया को देखेंगे जबकि श्रीमती शशि बहल व ऊषा राठौर मेहता को समन्वय का कार्य सौंपा गया है।