मंत्रिमंडल के फैसले का सभी ठेकेदारों ने किया स्वागत,बैठक के बाद होगा आंदोलन को लेकर आखिरी फैसला

मंत्रिमंडल के फैसले के बाद प्रदेश के ठेकेदरों को बड़ी राहत मिली है। अपनी मांगों को लेकर ठेकेदार कुछ दिनों से आंदोलनरत थे । सरकार की ओर से मिली राहत के बाद शिमला ठेकेदार यूनियन के पदाधिकारियों और सभी ठेकेदारों ने हिमाचल प्रदेश मंत्री मंडल की आज हुई बैठक में ठेकेदारों से समबन्धित लिए गए निर्णयों का से स्वागत एवं धन्यवाद किया हैं। ठेकेदार यूनियन के चेयरमैन राजेश शर्मा,और अध्यक्ष भूपेन्द्र नरवाल ने कहा कि आज हुई बैठक की अधिसूचना आनें और पढनें के बाद सभी ठेकेदार भाईयों की बैठक बुलाकर उनसे बातचीत करने के बाद ही हड़ताल को जारी रखने या बंद करने का निर्णय लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि सभी ठेकेदार एक स्वर में हिमाचल प्रदेश कैबिनेट द्वारा लिए गए इन निर्णयों का सवागत करतें हैं ।