सोलन के जाबली में चलती रेनॉल्ट डस्टर कार के ईंजन में लगी आग-चालक की होशियारी से बड़ा हादसा होने से बचा
कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर जाबली के समीप एक चलती कार के इंजन में अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही की तुरंत आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसें में गाड़ी के इंजन को काफी नुकसान हुआ है। हमारे सोलन ब्यूरो ने बताया कि कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर जाबली के नजदीक चंडीगढ़ से सोलन की ओर आ रही एक रेनॉल्ट डस्टर कार के इंजन में अचानक आग लग गई। धुंआ देख चालक ने तुरंत गाडी को सड़क के किनारे खड़ा किया और थोड़ी दूर पर खड़े फोरलेन निर्माता कंपनी के पानी के टैंकर को मौके पर बुलाया । इस टैंकर के पानी से इंजन पर छिड़काव किया गया व तुरंत ही लगी आग पर काबू पा लिया गया। इस तरह से चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते होते बच गया।