कोक्सर में हिमस्खलन की चपेट में आई युवती हार गई ज़िंदगी की जंग, अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में तोड़ा दम

कोकसर में हिमस्खलन की चपेट में आई युवती को बचाव दल ने बर्फ से बाहर निकल कर मनाली अस्पताल के लिए रैफर कर दिया लेकिन बुरी तरह से घायल ये युवती ज़िंदगी की जंग हार गई और उसने रास्ते में ही दम तोड दिया । अब पोस्टमार्टम करवाने के बाद आगामी करवाई की जाएगी