संजौली के अवैध मस्ज़िद निर्माण पर मस्ज़िद कमेटी ने खुद चलाया हथौड़ा, कमेटी के फैसले का लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया स्वागत
संजौली के बहुचर्चित मस्जिद के अवैध निर्माण पर हिमाचल प्रदेश और देश सहित पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई थी शिमला नगर निगम आयुक्त की कोर्ट ने इसे 2 महीने के भीतर गिराने का फैसला सुनाया था जिस पर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी और सभी को लग रहा था कि कुछ लोगों के बहकावे में आकर मस्जिद कमेटी अवैध निर्माण को तोड़ने का विरोध करेगी लेकिन आज माजिद कमेटी ने इस पर हथौड़ा चलाने की खुद पहल की है जिससे समाज में सकारात्मक संदेश गया है माजिद समिति इसे निगम कोर्ट के आदेश के मुताबिक अपने खर्चे पर तोड़ रही है ।
मस्जिद कमेटी के इस फैसले का लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने स्वागत किया है । उन्होंने कहा कि कमेटी के इस फैसले का पूरे समाज में सकारात्मक संदेश गया है और और हिमाचल जैसे शांतिप्रिया प्रदेश ने एक बेहतरीन मिसाल पेश की है।