किन्नौर के शोंग गाँव में नाग देवता साहिब मंदिर प्रतिष्ठान समारोह सम्पन्न, समापन समारोह में पूर्व विधायक तेजवंत नेगी ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत ,देवता के समक्ष नवाया शीश

जनजातीय ज़िला किन्नौर अपनी समृद्ध संस्कृति के लिए जाना जाता है और यहां के देवउत्सव और त्यौहार अपने भीतर यहां की प्राचीन परंपरा व संस्कृति को समाए हुए हैं जिनमें स्थानीय लोगों को गहरी आस्था व प्रगाढ़ विश्वास है । ऐसा ही देव उत्सव है किन्नौर के शोंग गाँव में नाग देवता साहिब मंदिर प्रतिष्ठान समारोह। इस देवोत्सव में पूर्व विधायक तेजवंत नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ।
कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय जनता ने तेजवंत नेगी का बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । और पटके व नयोजे की मालाएं पहनकर अभिनन्दन किया ।
आज भी उनका वर्चस्व और प्रभाव बरकरार है
उनके साथ पूर्व में रहे कल्पा के मंडल अध्यक्ष कुंदन नेगी और पूर्व में रहे किन्नौर के महामंत्री भूपेंद्र नेगी और पूर्व में रहे बूथ अध्यक्ष अजेंद्र नेगी भी मौजूद रहे ।



तेजवंत नेगी ने समारोह में शामिल होने के बाद नाग देवता को नमन किया और क्षेत्र की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की ।
उन्होंने कहा कि मेले, त्यौहार और देवोत्सव हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं और इन्हें संजोए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है खासकर युवा पीढ़ी के कंधों पर इनके संरक्षण व संवर्धन का जिम्मा है जिसे सभी युवाओं को बखूबी निभाना होगा ।