प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 11000 तक,आज 1076 नए मामले आये सामने , शिमला में 16 वर्षीय बच्चे ,और कांगड़ा में 63 वर्षीय महिला की गई जान
प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है आज राज्य में 1076 नए कोरोना मामले सामने आए और 2 लोगों ने कोरोना से जिंदगी की जंग हारी है ,जिनमें एक शिमला का 16 वर्षीय बच्चा और ज़िला कांगड़ा में 63 वर्षीय एक महिला शामिल है । । आज प्रदेश में 624 स्वस्थ भी हुए हैं । प्रदेश में अब तक 243365 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं जिनमें से 228454 स्वस्थ हुए हैं और 3874 लोगों ने अपनी जान गवाई है । वर्तमान में प्रदेश में 11000 सक्रिय कोरोना मरीज हैं इनमें सबसे अधिक 2013 कांगड़ा में ,1751 सोलन में,1612 शिमला में , 1092 ऊना में, 1037 सिरमौर में, 1033 हमीरपुर में ,1013 मंडी में, 561 बिलासपुर में, 303 चंबा में,114 किन्नौर में और 22 कोरोना मामले जिला लाहौल स्पीति में है ।