कांग्रेस पार्टी की पहली सूची जारी होते ही पार्टी को लगा पहला झटका, बंजार से युवा नेता आदित्य विक्रम सिंह ने कांग्रेस को कहा अलविदा

कांग्रेस की पहली सूची के साथ ही बगावती सुर भी शुरू हो गए हैं कांग्रेस को जिस बात का डर था वही होने का सिलसिला शुरू हो रहा है । बंजार विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री कर्ण सिंह के पुत्र आदित्य विक्रम सिंह ने इस्तीफा दे दिया है । यहां से भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए पंडित खीमीराम को तरजीह देकर उन्हें टिकट दिया गया है और यह पहला झटका कांग्रेस को उम्मीदवारों की सूची जारी करते ही लग गया है। अभी कई और झटके लगने बाकी है कांग्रेस को भी और भाजपा को भी क्योंकि जैसे ही इच्छुक उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिलेगी वह बगावत कर पार्टी को अलविदा कहेंगे खास तौर पर बाहरी उम्मीदवार को तरजीह देने पर पार्टी के कार्यकर्ता नाराज होने स्वभाविक है । कांग्रेस पार्टी जो बार-बार युवाओं को तरजीह देने की बात करती रही है यहां युवा को पीछे छोड़ उन्होंने पंडित खीमीराम को तरजीह दी है।