एम्बुलेंस रोड निर्माण की मांग को लेकर मज्याठ वार्ड के लोग 5 मार्च को प्रदेश सचिवालय या टुटू में बैठेंगे अनिश्चितकालीन धरने पर,शहरी विकास मंत्री के समक्ष भी उठाएंगे अपनी मांग
रेल विभाग और राज्य सरकार भले ही कुछ समय पूर्व शिमला के टूटू में रेलवे ट्रैक पर हुई एक मजदूर की मौत को भूल जाना चाहती हो लेकिन मज्याठ वार्ड के लोग और यहां के पार्षद न तो इसे भूले हैं और ना ही भूलना चाहते हैं । इस दुर्घटना का दर्द आज भी इन लोगों के चेहरे पर साफ दिखाई देता है और खासतौर पर भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं का दोहराव होने का का भी डर सताता है और यही वजह है कि वार्ड की हर बैठक में यहां पर पुल निर्माण और एंबुलेंस रोड का मुद्दा गर्मजोशी के साथ उठता है आज पार्षद दिवाकर देव् शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी यह मुद्दा जोर-शोर से उठा। इस मूलभूत अनिवार्य सुविधा के लिए संघर्षरत वार्ड के लोगों ने अब आर पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। मज्याठ वार्ड के पार्षद दिवाकर देव् शर्मा ने बताया कि एम्बुलेंस रोड निर्माण की मांग को लेकर वार्ड के लोग 5 मार्च को प्रदेश सचिवालय या टुटू में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगें। लेकिन इससे पूर्व लोग 28 फरवरी को शहरी विकास मंत्री से मिलेगे और अपनी मांग रखेगें। इसके अलावा लोगोें का एक प्रतिनिधिमंडल 22 फरवरी को पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता धामी से भी मिलेगा, क्योकि एम्बुलेंस रोड निर्माण पीडब्ल्यूडी कर रहा हैं। ये निर्णय वार्ड पार्षद दिवाकर देव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित वार्ड की मासिक बैठक में लिया गया। बैठक में लोगो ने एम्बुलेंस रोड निर्माण को लेकर प्रदेश सरकार व रेलवे विभाग के नकारात्मक रवैए पर रोष व्यक्त किया । साथ ही रेेलवे पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारी वार्ड के लोगों पर एफआईआर दर्ज करने को भी दमनकारी नीति बताया। बैठक में एम्बुलेंस रोड निर्माण के मुददे को आगे बढ़ाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और तय किया गया कि इस विषय को लेकर शहरी विकास मंत्री और पीडब्ल्यूडी विभाग से मिला जाएगा, यदि कोई सकारात्क कार्यवाही नहीं होती तो वार्ड के लोग 5 मार्च को प्रदेश सचिवालय या टुटू में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगें और यह धरना उचित कार्यवाही के बाद ही खत्म होगा।