राज्य सरकार के खिलाफ ठेकेदारों का विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी,सरकार से मांगे जल्द पूरा करने की उठाई मांग
हि.प्र.ठेकेदार यूनियन ने शिमला में डिवीजन कार्यलय में आज दूसरे दिन भी अपनी मांगो को लेकर प्रदेश सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया
धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदेश ठेकेदार यूनियन की शिमला ईकाई ने प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द ठेकेदारों के हितों को ध्यान में रखते हुए, माईनिग रूल में बदलाव करने की मांग की । ठेकेदार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सतीश विज ने कहा कि पूरे प्रदेश में हिमाचल के इतिहास में पहली बार ठेकेदारों को सरकार और अफसरसाही की ठेकेदार विरोधी नीतियों के खिलाफ आन्दोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ा हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री से बार-बार मिलने के बावजूद भी सरकार ने ठेकेदारों की मांगो को अनसुना कर दिया , उन्होंने प्रदेश सरकार से जोर देकर कहा कि जल्द से जल्द ठेकेदारों की मांगो को पूरा किया जाए और ठेकेदारों की पिछले लगभग एक साल से रुकी हुई पेमेंट को जल्द से जल्द किया जाए ।
時尚新選擇tb 包
1Travis Scott 與Nike喬丹的完美合作:重塑運動鞋文化 travis scott哪裡買最便宜?
Indian card game Yono Games
作為巴黎世家的代表作之一,Balenciaga 包包系列註重包袋設計的多樣性與前衛感。balenciaga哪裡買最便宜?
Yeezy:潮流與舒適的完美結合 yeezy推薦