प्रदेश कांग्रेस को मिला नया अध्यक्ष, शिमला संसदीय सीट में ही रही अध्यक्ष की कुर्सी, राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे की मानी जा रही है पहली पसंद
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है. रेणुका जी विधानसभा सीट से विधायक विनय कुमार को कांग्रेस ने प्रदेश में पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी है.
प्रदेश अध्यक्ष बनते ही विनय कुमार ने विधान सभा उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. विनय कुमार सिरमौर जिला के श्री रेणुकाजी विधान सभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार चुनाव जीत कर विधान सभा पहुंचे हैं और पूर्व में में सीपीएस भी रह चुके हैं ।

कांग्रेस पार्टी में लंबे समय से नए अध्यक्ष को लेकर अटकलों का दौर चल रहा था. हिमाचल प्रदेश विधानसभा की शीतकालीन सत्र 26 दिसंबर से शुरू होने वाला है और इससे पहले विनय कुमार ने विधानसभा उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. इस इस्तीफे के साथ ही अब इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि विधानसभा उपाध्यक्ष किस विधायक को बनाया जाएगा. इसके अलावा विनय कुमार के इस्तीफे के बाद प्रदेश के मंत्रिमंडल में भी बदलाव को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं. फिलहाल मंत्रीमंडल में एक पद खाली है.
