Today News Hunt

News From Truth

राजधानी दिल्ली की सत्ता पर अढ़ाई दशक से भी अधिक समय के बाद वापसी से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, देश भर में दीवाली का माहौल

Spread the love

देश की राजधानी दिल्ली में अढ़ाई दशक से भी अधिक समय के बाद सत्ता हासिल करने पर भाजपा पूरे देश मे जश्न मोड पर है । दिल्ली से लेकर हिमाचल तक हर जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे चलाकर ,लड्डू बांटकर और नारों के जयघोष से अपनी जीत का उत्सव मनाया ।

। प्रांत में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत पर बोलते हुए डाॅ0 राजीव बिन्दल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह जीत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के जनकल्याणकारी कार्यों पर जीत की मोहर है।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि दिल्ली प्रदेश की जनता ने मोदी जी के कार्यों को सराहा, मोदी जी के गरीब कल्याण, युवा उत्थान, महिला कल्याण व राष्ट्रहित के मुद्दो पर पुष्प चढ़ाए और केजरीवाल माॅडल को भारी शिकस्त दी। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करती है और दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं को बधाई देती है।
डाॅ0 राजीव बिन्दल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित भाई शाह सहित देश के भाजपा नेतृत्व को बहुत-बहुत बधाई दी है।

About The Author