10 जनपथ में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर हुई खूब माथापच्ची, वर्तमान विधायकों के अलावा क 15 नए नामों पर मुहर लगना लगभग तय
बीते कल आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर 10 जनपद में खूब माथापच्ची हुई और सभी की नजरें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नाम पर लगी रही । इस दौरान छन छन कर कई अपुष्ट खबरें भी बाहर आती रही । कांग्रेस पार्टी के सामने जिताऊ उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की एक बड़ी चुनौती है ताकि एक बार फिर सत्ता में वापस आ सके। सबसे बड़ी मुश्किल है कद्दावर नेताओं और भाजपा जैसी बड़ी पार्टियों से टिकट देने का वादा कर काँग्रेस पार्टी में शामिल हुए नेताओं पर फैसला लेने की थी। पार्टी के भीतर ही विरोध के स्वर भी गूंज रहे थे और कुछ लोगों ने तो भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं को टिकट न देने की अपील भी केंद्रीय नेतृत्व से की थी जिसमें पवन काजल और लखविंदर राणा का उदाहरण दिया गया था कि भाजपा से कांग्रेस में आए नेताओं पर भरोसा करना ठीक नहीं होगा और लंबे समय से पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं को ही तरजीह देनी चाहिए ।लेकिन जिन नामों पर मुहर लगने की बातें की जा रही है उसमें भाजपा की नेत्री रही दयाल प्यरी का नाम शामिल होने से यह बात साफ है कि जिन लोगों को पार्टी ने टिकट देने का भरोसा देकर अपने साथ शामिल किया था उन्हें निराश नहीं होना पड़ेगा । कांग्रेस पार्टी ने कसौली से विनोद सुल्तानपुरी, पच्छाद से दयाल प्यारी, दून से रामकुमार, नाहन से अजय सोंलकी, पांवटा साहिब से किरनेश जंग, घुमारवी से राजेश धर्माणी, नगरोटा से रघुबीर बाली, द्रंग से कौल सिंह ठाकुर, ज्वाली से चंद्र कुमार, झंडूता से विवेक कुमार, मनाली से भूवनेश्वर गौड़, चंबा से नीरज नैयर, भटियात से कुलदीप पठानिया, बल्ह से प्रकाश चौधरी और सुंदरनगर से सोहन लाल के टिकट पर लगभग मोहर लग गई है।
हालांकि ये खबर सिर्फ़ सूत्रों के हवाले से है बाक़ी ख़बर की पुष्टि अभी पार्टी से की जानी है ।