Today News Hunt

News From Truth

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हज़ारों कर्मचारियों ने विधानसभा के बाहर बोला ज़बरदस्त हल्ला,मुख्यमंत्री ने पेंशन बहाली की संभावना को तलाशने के लिए गठित की कमेटी

Spread the love

केंद्र में भाजपा की अटल बिहारी वाजपेई की सरकार और राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बंद की गई कर्मचारियों की पेंशन का मामला अब जयराम ठाकुर के गले की फांस बन गया है पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज प्रदेश भर से हजारों की संख्या में कर्मचारियों का सैलाब विधानसभा परिसर के बाहर उमड़ पड़ा जिसमें पुलिस और कर्मचारियों के बीच टकराव की स्थिति भी बनती नज़र आई ।

कर्मचारियों ने शिमला के 103 के समीप चक्का जाम किया जिससे यातायात बड़ी देर तक अवरुद्ध रहा और आम जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। हजारों की संख्या में इकट्ठे हुए कर्मचारियों को रोकने में पुलिस नाकाम रही और बड़ी संख्या में हाथों में झंडे लिए और सर पर पुरानी पेंशन बहाली के नारे लिखी टोपी लगाए यह कर्मचारी विधानसभा परिसर के बाहर इकट्ठा हुए । इस दौरान पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछारें डाली लेकिन इसके बावजूद भी कर्मचारियों के मजबूत इरादे के आगे शिमला पुलिस उन्नीस साबित हुई ।

उधर विधानसभा के गेट पर ताले लगा दिए गए ताकि किसी तरह की मुश्किल परिस्थिति पैदा ना हो। विधानसभा के भीतर कांग्रेस पार्टी ने पुरानी पेंशन बहाली की जोरदार वकालत की लेकिन कर्मचारियों के बीच कांग्रेस का कोई नेता नजर नहीं आया और ना ही उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित किया। उधर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक तीर से दो निशाने लगाने की कोशिश की उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की तत्कालीन वीरभद्र सिंह सरकार देश की पहली सरकार है जिसने पुरानी पेंशन को बंद करने का फैसला लिया था । जयराम ठाकुर ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर किसी भी तरह की संभावना तलाशने के लिए बाकायदा एक कमेटी का गठन भी कर लिया है । जयराम ठाकुर पर चुनावी वर्ष होने के साथ-साथ राजस्थान में गहलोत सरकार द्वारा शुरू की गई पुरानी पेंशन बहाली से चौतरफा दबाव बनता नजर आ रहा है । वैसे भी चुनावी वर्ष में हर कोई अपनी मांग को मनवाने के लिए आंदोलन का रास्ता अख्तियार करता है क्योंकि उसे मालूम होता है कि चुनावी वर्ष में सरकारें अक्सर लोगों को खुश करने के लिए उनकी मांगों को पूरा करती है । कर्मचारियों ने भी सरकार की इसी दुखती रग पर हाथ रखते हुए इस बार यह जोरदार प्रदर्शन किया है और सरकार के समक्ष अपनी ताकत दिखाने का प्रयास किया है । अब देखना यह होगा कि इस प्रदर्शन का राज्य सरकार पर या मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर कितना असर होता है । हालांकि इस बात की संभावनाएं बेहद कम है लेकिन फिर भी ये देखना भी दिलचस्प होगा कि कल 4 मार्च को पेश किए जा रहे सरकार के बजट में पुरानी पेंशन बहाली का जिक्र होता है या नहीं ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed