Today News Hunt

News From Truth

युवा पीढ़ी को नशे से दूर खेलों के साथ जोड़ने के लिए शिमला के पंथाघाटी के स्वान क्लब ने की अनूठी पहल, अपने निजी प्रयासों से तैयार किए तीन बैडमिंटन कोर्ट, देखते ही बन रहा है युवाओं का उत्साह

Spread the love

आज पूरे देश की तरह जहां हिमाचल प्रदेश खासकर राजधानी शिमला में युवा पीढ़ी नशे की गर्त में डूबती जा रही है वहीं युवाओं को नशे से दूर और खेलों की ओर प्रोत्साहित करने के लिए शिमला के पंथाघाटी में स्वान शिमला क्लब ने एक अनूठी पहल की है युवाओं को मोबाइल कंप्यूटर और नशे की लत से दूर रखने के लिए स्वान क्लब ने अपने निजी प्रयासों से बिना किसी सरकारी मदद के बैडमिंटन के एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन कोर्ट तैयार कर दिए ।

अब यहां सुबह और शाम बैडमिंटन खेलने के शौकीन युवा खिलाड़ी अपना गुणवत्तापूर्ण समय खेल कूद में बिता रहे हैं । जैसा कि सर्वविदित है कि शिमला के उप नगरों में खेल सुविधाओं का नितांत अभाव है ऐसे में पंथाघाटी में “स्वान शिमला क्लब” ने बैडमिंटन के तीन कोर्ट तैयार कर खेल प्रेमियों के लिए उदाहरण पेश किया है। क्लब के प्रधान पवन शर्मा ने बताया कि पंथा घाटी में अंधाधुंध भवन निर्माण से खेलों के लिए खाली भूमि का मिलना बहुत मुश्किल काम था। क्लब के युवाओं ने इसके लिए प्रयास किया। भूमि उपलब्ध होने पर इसे साफ किया गया और फिर समतल किया गया । देखते देखते तीन समतल बैडमिंटन कोर्ट तेनजिन अस्पताल के नीचे बन कर तैयार हो गए ।

यंहा सुबह-शाम युवा यंहा बैडमिंटन खेलते हैं । पवन शर्मा बताते हैं कि युवाओं की ऊर्जा को खेलों में लगाने से उन्हें नशे से दूर रखा जा सकता है । उन्होंने बताया इन दिनों यहां बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं चल रही है । इसमें सिंगल्स में 16 खिलाड़ी जबकि डबल्स में 8 प्रविष्टियां प्राप्त हुई है।

पहले दिन खेले गए डबलस मुकाबले में विजय व संजीव की जोड़ी ने 21-18, 26-24 से जीता, जबकि सिंगल्स मुकाबला विजय ने 21-15, 17- 21, 21-19 से जीता।

About The Author

You may have missed