Today News Hunt

News From Truth

राजधानी शिमला में विकराल रूप धारण करती जा रही ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने को आगामी 15 दिनों में नई यातायात योजना होगी लागू,उपायुक्त अनुपम कश्यप ने सभी हितधारकों से की सहयोग की अपील

Spread the love

उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में शिमला सिटी प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों के साथ यातायात व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
उपायुक्त ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रशासन जन सहयोग से विशेष प्लान बनाने जा रही है। आगामी 15 दिनों में इस प्लान को लागू करने के लिए सभी हित धारक एकजुट होकर कार्य करेंगे और इसमें सभी हितधारकों के सुझावों को सम्मिलित किया जाएगा ताकि शहर में लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सके तथा पर्यटकों को बेहतर यातायात व्यवस्था मुहैया करवाई जा सके।
अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने में शिमला प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन की अहम भूमिका रहती है। वर्ष 2011 में जारी हुई अधिसूचना के मुताबिक 40 किलोमीटर से अधिक दूरी से आने वाली बसें आईएसबीटी टूटीकंडी से संचालित करने के बारे बस ऑपरेटर यूनियन ने अपने तर्क रखे है।
उपायुक्त ने कहा कि डीएसपी यातायात को निर्देश दिए गए हैं कि ऊपरी शिमला, निचले हिमाचल और शोघी से आने वाले वाहनों को लेकर सीसीटीवी कैमरे पर आधारित विस्तृत रिपोर्ट देंगे। शहर में इस समय 106 निजी बसें और 182 एचआरटीसी की बसें हर रोज प्रवेश करती है। ऐसे में लांग रूट की बसों का संचालन बेहतरी से करने के लिए प्लान बनाया जा रहा है ताकि बड़ी बसों से शहर में यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो। इसके अलावा कर्मिशयल वाहनों में लोडिंग-अनलोडिंग के लिए निर्धारित समय को लेकर भी नए विकल्पों पर चर्चा की गई है।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था पंकज शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी संजीत शर्मा, डीएसपी यातायात संदीप शर्मा, शिमला सिटी प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष रोशन लाल, महासचिव सुनील चौहान, परमिंदर सिंह, प्रदीप शर्मा, अमित चड्ढा सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
-०-

About The Author

You may have missed