आज प्रदेश में कोरोना के 3396 नए मामले आए सामने,3090 ने दी कोरोना को मात जबकि 69 ने गंवाई जान
प्रदेश में कोरोना मामलों को लेकर बीते दो तीन दिन से नए मामलों में आ रही कमी पर विराम लगकर कोरोना के नए मामलों की संख्या फिर स्वस्थ होने वालों से अधिक रही । आज प्रदेश में जहां 3396 नए मामले आए वहीं 3090 लोग स्वस्थ हुए । राज्य में अब तक 1,70074 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 1,32406 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि 35124 अभी भी सक्रिय हैं । वही वर्तमान में जिला कांगड़ा में सबसे अधिक 11178 सक्रिय कोरोना मरीज हैं जबकि सोलन में 3178,मंडी में 3130, शिमला में 3220, सिरमौर में 2719 , बिलासपुर में 2605, हमीरपुर में 2604, ऊना में 2584, चंबा में 2255, कुल्लू में 995, लाहौल स्पीति में 232, जबकि जिला किन्नौर में 424 कोरोना मरीज उपचाराधीन है। आज प्रदेश के जिला कांगड़ा में कोरोना से 17 लोगों ने अपनी जान गंवाई । प्रदेश में कोरोना से 69 लोगों की जान गई । जिला कांगड़ा के बाद शिमला में 11, सोलन, सिरमौर और हमीरपुर में सात सात, मंडी और ऊना में 6-6, बिलासपुर और कुल्लू में तीन तीन और चंबा व लाहौल स्पीति में एक एक लोग कोरोना के काल का ग्रास बने । अब प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2516 हो गया है।