प्रदेश में आज कोरोना के 651 नए मामले सामने आए ,770 लोग हुए स्वस्थ जबकि 20 लोगों की जान गई
आज प्रदेश में कोरोना के 651 नए मामले आए जबकि 770 लोगों ने कोरोना को मात दी । मरने वालों की संख्या आज हिमाचल प्रदेश में 20 तक पहुंची और सबसे अधिक 8 लोग जिला शिमला से थे जबकि कांगड़ा से चार हमीरपुर और सिरमौर से तीन- तीन और ऊना व किन्नौर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जान गई । प्रदेश में अब तक 48354 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें से 7725 एक्टिव मरीज है जबकि 39801 एक मरीज स्वस्थ हुए हैं ।राज्य में कोरोना से अब तक 783 लोगों की जान गई है पूरे प्रदेश में 605492 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए जिनमें से 555894 नेगेटिव पाए गए। वर्तमान में प्रदेश भर में जिला शिमला में 1645 कोरोना एक्टिव मरीज है जबकि मंडी में 1372 कांगड़ा में 1308 और सोलन जिला में 1056 कोरोना पॉजिटिव मरीज एक्टिव है ।