प्रदेश में आज कोरोना के 3000 से अधिक नए मामले आए सामने- 1241 ने दी कोरोना को मात जबकि 40 की गई जान
प्रदेश में अब कोरोना एक लाख का आंकड़ा छूने को है राज्य में अब तक 96929 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं जिनमें से 77576 स्वस्थ हुए हैं जबकि 17835 अभी भी उपचाराधीन है। आज प्रदेश में कोरोना के 3040 नए मामलों की पुष्टि हुई है वही 1241 लोग स्वस्थ हुए हैं इसके अलावा 40 लोग कोरोना से अपनी जंग हार गए । राज्य में अब तक 1447 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं । यदि जिलावार बात करें तो सबसे अधिक 4410 मामले जिला कांगड़ा में है इसके अलावा सोलन में 2934 शिमला में 1896 मंडी में 1729 सिरमौर में 1707 हमीरपुर में 1389 ऊना में 1130 बिलासपुर में 1029 कुल्लू में 609 चंबा में 568 लाहौल स्पीति में 296 और किन्नौर जिला में 128 कोरोना मरीज उपचाराधीन है ।राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार , स्वास्थ्य विभाग और सभी जिला प्रशासन अधिक सचेत हो गए हैं और अब कई और अधिक बंदिशें लगाई जा रही हैं।