आज साढ़े पांच सौ से अधिक लोगों ने जीती कोरोना से जंग – प्रदेश में साढ़े तीन हजार से कम रह गए हैं सक्रिय मामले
प्रदेश में आज 214 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए जबकि 552 लोग स्वस्थ हुए हैं । राज्य में अब तक 54894 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं जिनमें से 50596 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि तीन 3338 अभी भी उपचाराधीन हैं वहीं 913 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं ।आज चार लोग कोरोना से अपनी जिंदगी की जंग हार गए जिनमें दो शिमला से और 1-1 कांगड़ा और सिरमौर से शामिल है ।