सोलन के साधुपुल में दर्दनाक हादसा, निजी बस दुर्घटना में 2 की मौत 4 घायल
सोलन जिला के साधुपुल में सुबह सवेरे एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जिसमे एक निजी बस जो कि कंडाघाट से चायल की ओर जा रही थी। जिसमे समाचार लिखे जाने तक दो व्यक्तियों की मौत हो गयी है । सोलन से हमारे संवाददाता दीपक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में 3 गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं जिन्हें आई जी एम सी अस्पताल शिमला को रेफेर किया गया है जबकि एक घायल का इलाज नागरिक अस्पताल कंडाघाट में किया जा रहा है।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस कंडाघाट से चायल की ओर जा रही थी,जिसमे 06 लोग ही सवार थे।
वही सुबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल ने भी जिला के साधुपुल में बस गिरने से हुई घटना पर शोक प्रकट करते हुए उन्होंने मृतक लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। स्वास्थ्य मंत्री ने घायलों को तुरंत व उचित उपचार प्रदान करने को सुनिश्चित बनाने के लिए सूचना मिलते ही आई जी एम सी अस्पताल प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दे दिए थे ।