सोलन के कसौली में दर्दनाक हादसा, आई ट्वेंटी के गहरी खाई में गिरने से तीन युवकों की मौत
 
          सोलन जिला के कसौली के जंगेषु  में आई ट्वेन्टी कर के गहरी खाई में गिरने से  3 लोगों की मौके पर ही मौत  हो गई । स्थानीय लोगों की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर  पहुंची ।कार्यवाही में जुटे एएसपी अजय कुमार राणा ने की बताया कि कसौली के जंगेशू में स्थानीय लोगों ने एक कार hp12एच 6577 जंगेशू कसौली रोड से करीब 200 मीटर नीचे खाई में गिरी हुई देखी। जिसमें  3 व्यक्ति दुर्घटना की वजह से मौके पर ही मृत पाए गए। (आसपास के लोगों का कहना है कि प्रात करीब 4:00 बजे उन्हें कुछ आवाजें सुनाई दी थी।  शायद उसी समय यह कार सड़क से नीचे गिरी होगी।) उन्होंने इसकी सुचना ोलिस को दी  पुलिस थाना कसौली पुलिस को सूचित किया गया जो की तुरंत मौका पर पहुंच गई । 
 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.  वे सभी Hyundai i20 (HP 12H 6577) में यात्रा कर रहे थे
 मृतकों  की  पहचान 
 1. सूरज ठाकुर पुत्र राजेंद्र ठाकुर निवासी गांव अभीरपुर नालागढ़ उम्र-29 वर्ष।
 2. शुभम निवासी नालागढ़
 3. संगम निवासी कुरुक्षेत्र।
 मौके से उनके मोबाइल फोन और दुर्घटनाग्रस्त कार की आरसी बरामद हुई है।उनके परिजनों को सड़क हादसे की सूचना दे दी गई है।
एसएचओ थाना कसौली मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं।

 
                        
 
                 
                 
                 
                