शिमला सुन्नी सड़क मार्ग पर 18 बटा दो में दर्दनाक हादसा, सैंकड़ों मीटर गहरी खाई में गिरी गाड़ी, एक की मौत
शिमला सुन्नी मार्ग पर शिमला से 32 किलोमीटर दूर 18 बटा 2 में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा और इसमें सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में हादसे का शिकार हुए विजय कुमार सुन्नी के रहने वाले बताए जा रहे हैं । इससे पहले कुछ वर्ष पूर्व इन्हीं के सगे भाई की भी ठीक इसी जगह पर दुर्घटना में मौत हुई थी और जिसके बाद 18 बटा 2 में ही विजय कुमार ने एक मंदिर भी बनाया था । विडंबना देखिए आज उसी मंदिर के साथ उनकी गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हुई और वह काल का ग्रास बन गए ।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही सुन्नी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य को अंजाम दिया । जानकारी के मुताबिक पुलिस अभी ढांक में फंसे विजय कुमार के शव को निकालने में जुटी है उनकी मदद के लिए सड़क में काम कर रहे कुछ मजदूर और स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं । बता दें कि 18 बटे दो प्रदेश के ऐसी जगहों में शामिल है जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं और इस जगह का नाम भी बस दुर्घटना के कारण ही पड़ा है। कई दशकों पहले ठीक इसी जगह बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमें 20 लोग सवार थे और इनमें से 18 लोगों की मौके पर ही मौत हुई थी और दो बच गए थे । तभी से इस जगह का नाम 18 बटा दो पड़ा । तब से लेकर आज तक यहां कई हादसे हो चुके है सु बहुत से लोगों की जान यहाँ अब तक जा चुकी है ।