कुल्लू की सैंज घाटी में दर्दनाक हादसा , निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से दर्जनों की मौत कई घायल
कुल्लू ज़िला की सैंज घाटी में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया। यहां एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें कई यात्रियों की मौत हो गई जबकि कुछ को गम्भीर चोटें आईं है । अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक यह बस करीब 8:30 से 9:00 के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई और यह समय स्कूली बच्चों के स्कूल जाने का था ऐसे में इस बस में कई स्कूली बच्चे भी सवार थे और सरसरी तौर पर अभी 1 दर्जन से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है । मरने और घायल होने वालों का सटीक आंकड़ा अभी तक नहीं है । यह दुर्घटना जिला कुल्लू से करीब 60 किलोमीटर दूर सेंशल नेवली वाली सड़क पर हुआ है पुलिस और प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य को अंजाम दिया गया ।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की है और जिला प्रशासन से राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे ।