शिमला के कुमारसेन में दर्दनाक हादसा,बोलेरो गाड़ी गई गहरी खाई में 2 की मौत 3 घायल
आज जिला शिमला के कुमारसेन में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गए । पुलिस ने कुमारसेन से हमारे संवाददाता बृजमोहन शर्मा को बताया कि एक बोलेरो गाड़ी एचपी 06A- 6441 रेडी खड्ड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई और करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी । इस दुर्घटना में रामपुर तहसील के गांव हूंडेल निवासी 54 वर्षीय बोजराज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शेरी मंजरी गांव के 64 वर्षीय मोहनलाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ा। घायलों में 19 वर्षीय कार्तिक सुपुत्र भोजराज गांव मुंडेल पोस्ट ऑफिस करेरी, 30 वर्षीय सीमा W/O बोजराज और 58 वर्षीय कातला W/O मोहनलाल शामिल है । पुलिस के मुताबिक दुर्घटना चालक की लापरवाही के कारण हुई है स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है