शिमला के रामपुर के तकलेच में दर्दनाक हादसा, एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त 5 की मौत 2 घायल
खुशियों की शहनाई कब मातम में बदल जाए पता ही नहीं चलता । शादी ब्याह के दौरान अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जहां गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त होती हैं और एक साथ कई लोगों की जानें चल जाती है । ऐसा ही एक मामला बीती रात करीब 8 बजे रामपुर के तकलेच थाना के अंतर्गत सामने आया जहां बारात में जा रही एक अल्टो कार एचपी 03C 0391 पुणा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई और करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी । इसमें सवार 7 लोगों में से 5 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए । जांच अधिकारी अमर कुमार ने बताया कि यह गाड़ी बारात में कशापाट जा रही थी और चालक की लापरवाही और तेज गति के कारण करीब 100 मीटर गहरी गहरी खाई में जा गिरी । इसे अशोक कुमार चला रहा था दुर्घटना में जन्थल निवासी 45 वर्षीय लता देवी और उसकी बेटी 22 वर्षीय अंजली , ख़्वाड़ी निवासी 45 वर्षीय मनोरमा और काशापाट निवासी 35 वर्षीय गिरीश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक अशोक कुमार और 28 वर्षीय कुलदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए इन दोनों को शिमला के आईजीएमसी अस्पताल रेफर किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है ।