शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने न्यू शिमला में दो दिवसीय राम कथा का किया शुभारंभ,युवा पीढ़ी से अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने का किया आह्वान

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत को अपनी संस्कृति एवं सभ्यता से प्रेरणा लेते हुए युवा पीढ़ी को रामायण का महत्व समझना चाहिए ताकि हमारी सांस्कृतिक विरासत को संजोया जा सके.
उन्होंने भारत के प्राचीन शिक्षा पद्धति की सराहना की और कहा कि नालंदा एवं तक्षशिला में विश्व भर से विद्यार्थी आते थे और पश्चिमी सभ्यता के पीछे दौड़ना हमारी युवा पीढ़ी की भूल है. उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 से समावेशी शिक्षा का प्रचार होगा और भारत फिर विश्व गुरु के पटल पर होगा.
शहरी विकास मंत्री ने सेक्टर 3 में मैदान को ₹200000 देने की घोषणा की तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय पोर्टमोर के प्रधानाचार्य नरेंद्र सूद ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उनके समक्ष अपनी मांगे प्रस्तुत की.
इस अवसर पर स्थानीय लोग एवं भाजपा के पदाधिकारी गण किमी सूद और दिग्विजयसिंह चौहान भी उपस्थित थे.।
Ends