शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला के अनाडेल के गोल पहाड़ी क्षेत्र में एक करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित आधुनिक पार्क एवं ओपन एयर जिम का किया उद्घाटन
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला के अनाडेल वार्ड में गोल पहाड़ी क्षेत्र में एक करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित आधुनिक पार्क एवं ओपन एयर जिम का उद्घाटन किया.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत शिमला शहर में 220 करोड़ के अमृत मिशन के तहत कार्य किए गए हैं तथा स्थानीय लोगों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है ।
उन्होंने बताया कि शिमला शहर में पानी की किल्लत से निजात दिलाने के लिए सतलुज से पानी ला जा रहा है और इस परियोजना के लिए विश्व बैंक द्वारा राशि उपलब्ध कराई जा रही है ।
उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए आधुनिक सुविधाएं एवं डे केयर सेंटर बनाए गए हैं ताकि वह अपने आप को समाज का अभिन्न हिस्सा महसूस कर सकें।
हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया ।
इस अवसर पर पूर्व महापौर कुसुम सदरेट, पूर्व पार्षद प्रदीप कश्यप, सुनील धर, नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली ,अधिशासी अभियंता राजेश ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.