विद्या भारती उत्तर क्षेत्र का 36वाँ क्षत्रीय खेल-कूद समारोह की शिमला के विकासनगर स्थित एस.वी.एम. हिमरश्मि परिसर में धूमधाम से हुई शुरुआत,बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा सबका मन

विद्या भारती उत्तर क्षेत्र का 36वाँ क्षत्रीय खेल-कूद समारोह का शुभारंभ एस.वी.एम. हिमरश्मि परिसर, विकासनगर, शिमला में बड़े ही धूमधाम के साथ हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में टेबल टेनिस, शतरंज एवं योगासन जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश तथा दिल्ली से आए लगभग 365 छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साथ ही, प्रतियोगिताओं के सफल संचालन हेतु लगभग 30 अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि खेल अधिकारी क राकेश धौटा ने दीप प्रज्वलन एवं मंगलाचरण के साथ किया । इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों में उत्तर प्रान्त के सह संगठन मंत्री बालकृष्ण बाल, प्रान्त खेल प्रभारी युगल किशोर और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष कुशल कुमार शर्मा भी मंच पर विराजमान रहे और समारोह की शोभा में चार चाँद लगाए।
उद्घाटन सत्र में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। योग और नृत्य के माध्यम से भारतीय संस्कृति और अनुशासन की झलक देखने को मिली।
प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि राकेश धौटा ने अपने उद्बोधन में कहा कि –“खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं, बल्कि ये व्यक्ति के जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास, परिश्रम और टीम भावना का भी संचार करते हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ खेलों में भी समान रूप से भाग लेना चाहिए।”
कार्यक्रम के पहले दिन की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अत्यंत उत्साह एवं जोश के साथ भाग लिया और विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी श्रेष्ठता का प्रदर्शन किया।






इस आयोजन का उद्देश्य केवल विजेता बनना नहीं, बल्कि आपसी भाईचारा, सहयोग और खेल भावना का विकास करना भी है।